ट्यूनीशिया में नाव डूबने से 41 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जेनेवा, 17 अप्रैल: दक्षिण-पूर्व ट्यूनीशिया (Southeast tunisia) के तट पर एक नाव के पलटने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) और प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि तीन सर्वाइवर को बचा लिया गया है और तलाश का प्रयास जारी है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: लाहौर में टीएलपी का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कम से कम 3 की मौत

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने कहा कि मरने वाले सभी लोग उप-सहारा अफ्रीका के थे.

बयान में कहा गया है, "जीवन की इस दुखद क्षति ने एक बार फिर केंद्रीय भूमध्यसागर में सरकार के नेतृत्व वाली खोज और बचाव कार्यो को बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया, जहां इस साल अब तक 290 लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी है."