Monsoon 2021: बीजेपी नेता आशीष शेलार बोले- मानसून से पहले सफाई का कार्य पूरा किए जाने के बीएमसी के दावे की पोल खुल गई
बीएमसी मुख्यालय (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून (Mumbai Monsoon) की पहली बारिश में निचले इलाकों में पानी भर गया. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने बुधवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा मानसून से पहले सफाई का कार्य पूरा किए जाने के दावे की पोल खुल गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में मुंबई के नाले, सीवर और खुली नालियों की सफाई में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती गई.

बुधवार को मुंबई में हुई मानसून की पहली बारिश में सड़कें और रेल की पटरियां जलमग्न हो गईं। शेलार ने कहा कि शिवसेना शासित बीएमसी के इस दावे की पोल खुल गई है कि मानसून से पहले नालों, सीवर और खुली नालियों की सफाई का सौ प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया था, क्योंकि शहर में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया और रेल की पटरियां जलमग्न हो गईं. यह भी पढ़ें: मुंबई में मूसलाधार बारिश जारी, मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोकल ट्रेनों के ठप पड़ने के बाद रेलवे पर लगाया यह आरोप

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष नालों, सीवर और खुली नालियों की सफाई के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों, सत्ताधारी दल और अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले पांच साल में एक हजार करोड़ रू की लूट हुई है.