Mumbai Rain: भारी बारिश के बाद नाले में गिरने से महिला की मौत के मामले की जांच करेगी BMC

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बाद नाले में गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की घोषणा की.

Credit- Wikimedia Commons

मुंबई, 26 सितंबर : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बाद नाले में गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की घोषणा की. पुलिस ने पहले बताया था कि यह घटना बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर अंधेरी ईस्ट स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के गेट नंबर आठ के पास हुई.

मृतक महिला की पहचान विमल अनिल गायकवाड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई और वे महिला को कूपर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस के ‘लाउडस्पीकर्स’ का करंट भी कमजोर हो गया है: मोदी

बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि उप नगर आयुक्त (जोन 3) देवीदास क्षीरसागर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति तीन दिनों के भीतर घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. मुंबई अग्निशमन प्रमुख रवींद्र अम्बुलगेकर और मुख्य अभियंता (सतर्कता) अविनाश तांबेवाघ समिति के अन्य दो सदस्य हैं.

Share Now

\