नोएडा, 16 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर के नोएडा निवासी एक युवक का लहूलुहान शव उसके कमरे में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही ही है।
यह घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 की है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि इरफान खान पुत्र मुनीर निवासी ई -ब्लॉक सेक्टर 22 का शव रविवार रात उसके घर में लहूलुहान अवस्था में मिला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि शव लगभग 20 घंटे पहले का है।
उन्होंने बताया कि मौके पर खाली गिलास मिला है, जिससे शराब की बदबू आ रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति शराब का ज्यादा सेवन करने के कारण अपने कमरे में गिर गया होगा, जिससे चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी।
आसपास के लोगों के अनुसार मृतक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। लोगों का मानना है कि मौत से पहले इरफान का शराब पीते समय साथियों से विवाद हुआ, जिसके कारण उसकी हत्या करने के बाद साथी घर के बाहर से कुंडी बंद करके भाग गए।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)