Istanbul Blast: इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम चार बजकर 20 पर हुआ और घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई जख्मी हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं. विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं है. ऑनलाइन पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर मुड़े और भागने लगे. अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है. प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ ने कहा कि 11 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि ताजा खबर जो है उसके अनुसार ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं 38 लोग घायल हुए हैं. जिनकी जान बचाने के लिए शहर के अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू हैं. यह भी पढ़े: Istanbul Blast Video: तुर्की की शहर इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भीषण धमाका, 11 घायल- देखें विडियो
Video:
BREAKING: Video shows explosion on busy shopping street in Istanbul pic.twitter.com/9DKNZqgOef
— BNO News Live (@BNODesk) November 13, 2022
Tweet:
UPDATE: At least 4 dead, 38 injured in Istanbul explosion - governor
— BNO News Live (@BNODesk) November 13, 2022
एवेन्यू भीड़-भाड़ वाला मार्ग है जो स्थानीय लोगों और सैलानियों में लोकप्रिय है. यहां पर कई दुकानें और रेस्तरां हैं. तुर्किये में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)