न्यूजीलैंड पारी से जीत की ओर बढ रही थी जब कप्तान केन विलियमसन ने 381 रन की बढत लेने के बाद मेहमान टीम को फॉलोआन खेलने भेजा । न्यूजीलैंड के पहली पारी के सात विकेट पर 519 रन (घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 138 रन पर आउट हो गई थी ।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के छह विकेट भी 86 रन पर गंवा दिये और लग रहा था कि वह एक ही दिन में दो बार आउट होने वाली टेस्ट इतिहास में पांचवीं टीम बन जायेगी ।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड.
विकेटकीपर शेन डोरिच ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर सकते थे यानी वेस्टइंडीज के पास नौ ही विकेट हैं ।
ऐसे में ब्लैकवुड और जोसेफ ने 107 रन की नाबाद साझेदारी की । न्यूजीलैंड अभी भी 185 रन से आगे है लेकिन इस जोड़ी ने उसका जीत का इंतजार लंबा कर दिया और वेस्टइंडीज को और शर्मिंदगी से बचाया ।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st T20 2020: ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त.
ब्लैकवुड 80 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं । वहीं जोसेफ ने नाबाद 59 रन बना लिये हैं । दोनों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सौ रन की साझेदारी 111 गेंद में पूरी की ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)