Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 26 गेंद में 35 रन की सर्वाधिक पारी खेली. फिंच ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया.
एरोन फिंच के अलावा टीम के लिए डी आर्की शॉर्ट ने 38 गेंद में तीन चौके की मदद से 34, स्टीव स्मिथ ने नौ गेंद में एक छक्का की मदद से 12, ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंद में दो, मोइजेज हेनरिक्स ने 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 30, विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने नौ गेंद में सात, सीन एबॉट ने आठ गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 12, मिशेल स्टार्क ने दो गेंद में एक और मिशेल स्वेप्सन ने पांच गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 12 रन की पारी खेली.
#TeamIndia win the first T20I by 11 runs.
Scorecard - https://t.co/NqBIFiANv3 #AUSvIND pic.twitter.com/UGMTR3QaP6
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
भारत के लिए तेज गेंदबाज टी.नटराजन और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. नटराजन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 30 रन खर्च करते हुए डी आर्की शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क को पवेलियन लौटाया. वहीं चहल ने अपने कोटे में 25 रन देते हुए कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड को आउट किया. टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक चाहर ने एक सफलता प्राप्त की.