वक्फ संपत्ति विवाद को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ संपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया और राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया.
बेंगलुरु, 22 नवंबर : कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ संपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध तेज कर दिया और राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया. पार्टी ने बृहस्पतिवार को कलबुर्गी, बल्लारी, हावेरी, शिवमोगा, उडुपी और अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और वक्फ बोर्ड पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने बेंगलुरु में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
उनके साथ पार्टी के विधान पार्षद सी.टी. रवि, सांसद पी.सी. मोहन और कई अन्य नेता शामिल हुए. भाजपा ने ‘नम्मा भूमि नम्मा हक्कू’ (हमारी भूमि, हमारा अधिकार) आंदोलन के तहत विरोध-प्रदर्शन किया. विजयपुरा जिले के किसानों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीनों को वक्फ संपत्तियों के रूप में चिह्नित किया गया है. इसके बाद अन्य जगहों से कुछ संगठनों और मठों जैसी धार्मिक संस्थाओं ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़ें : Patna: सीएम नीतीश कुमार ने 8,837 करोड़ रुपए की योजनाओं का दिया तोहफा
विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसानों को जारी किए गए सभी नोटिस तुरंत रद्द किए जाएं और बिना उचित सूचना के भूमि रिकॉर्ड में किसी भी अनधिकृत संशोधन को भी रद्द किया जाए.