जयपुर, 27 अगस्त राज्य की कांग्रेस सरकार की कथित जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा शुक्रवार से आंदोलन शुरू करेगी। इसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर 'हल्ला बोल कार्यक्रम' के जरिए होगी।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि बिजली बिल माफी, सरचार्ज बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 28 अगस्त को भाजपा सोशल मीडिया पर ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ के माध्यम से आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़े | Chennai Airport: साड़ी और शर्ट में छिपाकर पार्सल के जरिए भेज रहे थे 1.36 कोरोड़ रुपये, कस्टम ने किया जब्त.
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को सातों सम्भाग मुख्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी और 31 अगस्त को सभी मण्डलों में विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर सरकार का पुतला दहन व धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
शर्मा ने बताया कि राज्य में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न, डकैती, दुष्कर्म, हत्या, लूटपाट, चोरी, टिड्डियों से हुए फसलों के नुकसान, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर दो सितंबर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
यह भी पढ़े | Toilet Collapses in Byculla: मुंबई के भायखला में टॉयलेट का हिस्सा गिरा, 2 की मौत.
उन्होंने बताया कि चार सितंबर को जिला कलेक्टरों को विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के भाजपा सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सम्भाग प्रभारियों व जिला प्रभारियों के साथ संवाद किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने के बावजूद वादा खिलाफी करते हुए कोरोना काल में राज्य की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर कई बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के जरिए बढ़ोतरी की है, जिससे आमजन, किसान एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)