जयपुर, तीन मार्च राजस्थान विधानसभा में भाजपा के उपनेता द्वारा पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री के व्यवहार के लिये सदन में माफी मांगने के बाद भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि देवनानी सोमवार को जयपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की धरने के दौरान कथित पिटाई के मुद्दे को उठाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष पहुंच गये थे जिसके बाद अध्यक्ष सी पी जोशी ने एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें सदन की कार्यवाही में हिस्सा से एक दिन के लिए प्रतिबंधित था और व्यवहार के प्रति माफी नहीं मांगने तक रोक जारी रहती।
बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, ‘‘हम अध्यक्ष से माफी मांगते है... हम चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चले। देवनानी गुस्से में अध्यक्ष के समक्ष चले गये थे, जो सही नहीं था। यदि अध्यक्ष हमारी रक्षा नहीं करेंगे तो हम कहां जायेंगे।’’
विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहा कि देवनानी का व्यवहार गलत था। वह मुद्दे को उस समय उठा रहे थे जब अध्यक्ष सदन में अपनी रख रहे थे। यह गलत परम्परा स्थापित करता है और वरिष्ठ विधायकों को इस तरह के व्यवहार पर आपत्ति जतानी चाहिए थी।
इसके बाद, प्रश्नकाल शुरू हुआ।
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा विधायक देवनानी को सदन की कार्यवाही से बाहर करने के बाद भाजपा के सभी विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)