ठाणे/पुणे, 29 अगस्त: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों तथा पुणे शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया. कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मद्देनजर प्रदेश में धार्मिक स्थल बंद हैं. ठाणे और पालघर जिलों के सभी शहरों में बीजेपी विधायकों, पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा इस दौरान मंदिरों के बाहर 'घंटा नाद' किया गया और थालियां भी बजाई गईं.
प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में बीजेपी (BJP) विधायक संजय केलकर, रविंद्र चव्हाण, गनपत गायकवाड़, ठाणे शहर के बीजेपी अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखरे शामिल थे. इस बीच, पुणे शहर के सरस बाग में ऐसे ही एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल, विधायक माधुरी मिसल और पार्टी के शहर अध्यक्ष जगदीश मलिक ने किया.
यह भी पढ़ें: Bansidhar Bhagat tests positive for COVID19: उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव
पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत मांगी क्योंकि स्थानीय परिवहन और मॉल को चालू कर दिया गया है.