देश की खबरें | रीट मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सरकार को घेरने में जुटी भाजपा

जयपुर, दो फरवरी राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामला राज्य में प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन गया है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सरकार को घेरने के प्रयास में है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया।

इस बीच मामले की जांच कर रहे पुलिस के विशेष समूह (एसओजी) ने प्रश्नपत्र लीक मामले में और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने मामले में एक आरोपी रामकृपाल मीणा द्वारा शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए कॉलेज भवन को गिरा दिया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भरतपुर जिले में धरने का नेतृत्व किया जबकि विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने जयपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

भरतपुर में पूनियां ने कहा, ‘‘रीट पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में लगातार आंदोलन कर रही है। विधानसभा सत्र शुरू होने के एक दिन पहले 8 फरवरी को पार्टी के सभी विधायक जयपुर में महात्मा गांधी सर्किल पर धरना देंगे और 9 फरवरी से विधानसभा में इस मुद्दे को पार्टी मुखरता से उठाएगी।’’

गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और अन्य भाजपा नेताओं ने जयपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई।

भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा को रीट प्रश्नपत्र लीक होने सहित सभी मुद्दों को राजस्थान की विधानसभा में उठाने की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करे।

भाजपा पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को राजस्थान विधानसभा के नौ फरवरी से शुरू हो रहे सत्र की तैयारी करनी चाहिए। जिसके खिलाफ जो बात करनी है उसके लिए राजस्थान विधानसभा का मंच खुला है। अगर किसी पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाने हैं तो राजस्थान विधानसभा के नियम व प्रक्रिया हैं।’’

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहे भाजपा नेता राज्य की कांग्रेस नीत सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता गहलोत सरकार के साथ है।

वहीं एसओजी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 71 लाख रुपये और अन्य सामग्री बरामद किया है।

एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपी रामकृपाल मीणा से पूछताछ के आधार पर और दो आरोपियों भजन लाल तथा सोहनी देवी को गिरफ्तार किया गया है।

रीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)