जयपुर, 23 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अगले महीने एक विशेष अभियान में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार सहित अनेक मुद्दों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में कानून व्यवस्था खराब हुई है और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं वहीं परीक्षापत्र लीक की घटनाएं भी हुईं।
यहां पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "इन सभी मुद्दों पर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरेगी।"
उन्होंने बताया कि बैठक में पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए महासंपर्क अभियान जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सदस्य ओम माथुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए।
बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राज्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी चर्चा हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)