अगले चुनाव में हर लोकसभा सीट पर विपक्ष का एक उम्मीदवार हुआ तो भाजपा के लिए मुश्किल होगी: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव रोमांचक होगा और अगर विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा किया गया तो सत्तारूढ़ पार्टी को ‘बहुत मुश्किल समय’ का सामना करना पड़ सकता है.

Shashi Tharoor

नयी दिल्ली, 17 फरवरी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव रोमांचक होगा और अगर विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा किया गया तो सत्तारूढ़ पार्टी को ‘बहुत मुश्किल समय’ का सामना करना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : तेलंगाना सरकार ने बीआरएस विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ मामले की सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती दी

थरूर ने ‘पीटीआई-’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि भाजपा के लिए इस बार यह इतना आसान नहीं होगा कि वह 2019 की तरह कई राज्यों में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दे.

Share Now

\