पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा केजरीवाल की हत्या करना चाहती है: मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Photo : ANI)

नयी दिल्ली, 30 मार्च : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘‘हत्या’’ करना चाहती है. आम आदमी पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. सिसोदिया केजरीवाल के आवास पर भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रर्दशन किए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरों और अवरोधकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिसोदिया ने आरोप लगाया,‘‘ चूंकि वे पंजाब चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा सके, इसलिए भाजपा अब उनकी हत्या करना चाहती है. आज मुख्यमंत्री के आवास पर हुआ हमला दिखाता है कि भाजपा,पुलिस की मदद से केजरीवाल की हत्या करना चाहती है. हम इसके खिलाफ औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराएंगे.’’ यह भी पढ़ें : सीसीआई जांच को लेकर व्हाट्सऐप, फेसबुक की याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय

उन्होंने कहा कि ‘‘केजरीवाल पर जानलेवा हमले की पूरी तैयारी की गई थी.’’ गौरतलब है कि भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाने के लिए केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की, वहीं आप ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की.