नयी दिल्ली, दो फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अस्थिर है और उसके सारे नेता प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार के खिलाफ जनता जागरुक हो गई है और पूरा विपक्ष उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा है।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और भाजपा की सांसद हिना गावित ने लोकसभा में विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पिछले दस साल के विकास कार्यों के कारण जनता फिर से उन पर भरोसा जताएगी, वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार जनता के बीच ‘भ्रम’ के अस्त्र का इस्तेमाल कर रही है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए गावित ने कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन की हालत ऐसी क्रिकेट टीम की तरह है जिसके सभी 11 खिलाड़ी कप्तान बनना चाहते हैं। उन्होंने एक रियलिटी टेलीविजन शो का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठजोड़ की स्थिति ‘बिग बॉस’ के घर की तरह है जहां सभी प्रतिभागी एक छत के नीचे रहते हैं, लेकिन सभी की नजर प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर रहती है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में यह विश्वास जताया है कि अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट फिर से मोदी सरकार ही लाएगी।
गावित ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मोदी सरकार की नीतियों और विकास कार्यों के कारण जनता इस बार भी उन्हें ही अवसर देगी।’’
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जहां सरकार की योजनाओं के जमीन पर उतरने का लाभ मिलेगा, वहीं पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के 10 साल की ‘नीतिगत पंगुता’ और देरी के कारण विकास कार्य रुक जाने का नुकसान विपक्षी दलों को होगा।
गावित ने कहा कि अगला चुनाव मोदी सरकार की ‘एफिशियेंसी’ (दक्षता) बनाम ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘डेफिशियंसी’ (कमियां) होगा।
भाजपा सदस्य ने कहा कि सरकार जहां एकजुट है, वहीं विपक्ष अस्थिर और बिखरा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं के असर का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में विकासयुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के कारण विपक्ष की पार्टियां एकजुट हो रही हैं, लेकिन जनता उनके साथ नहीं है।
बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल का कार्यकाल स्वर्णिम युग रहा है जो विकासयुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त रहा है।
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद गोगोई ने आरोप लगाया, ‘‘लोगों की समस्याओं पर पर्दा डालने, उन्हें मायाजाल में फंसाने के लिए सरकार अस्त्र के रूप में भ्रम का इस्तेमाल करती है।’’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि विपक्ष पूछता है कि प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं गए तो वे कहते हैं कि ‘जी-20’ का सफल आयोजन देखो, विपक्ष नोटबंदी के दौरान लोगों की मौत की बात करता है तो वह कुछ और राग अलापते हैं।
गोगोई ने कहा, ‘‘जब हम चीन के अतिक्रमण की बात करते हैं, तो कहा जाता है कि आप देखो कि मालदीव की तुलना में हम कितने ताकतवर हैं। हम अडाणी की बात करते हैं तो राहुल गांधी को निष्कासित कर दिया जाता है। हम किसान, युवाओं, महिलाओं के मुद्दों और आर्थिक असमानता की बात करते हैं तो सरकार कहती है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गरीब परिवार से आकर इतनी ऊंचाई तक पहुंचे, हम इस बात का आदर करते हैं।’’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री इतनी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं कि उन तक देशवासियों की आवाज नहीं पहुंच रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)