नयी दिल्ली, 1 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने के अरविंद केजरीवाल के चुनाव पूर्व वादे को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘बगुला भगत’ करार दिया. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) भारतीय राजनीति में ‘अविश्वसनीयता’ की मिसाल बन गई है और दिल्ली की जनता उसकी सच्चाई जान चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की राजनीति में बदलाव लाने के वादे के साथ उभरी आप ने अपनी ‘विश्वसनीयता’ खो दी है क्योंकि वह कांग्रेस की वही पुरानी राजनीति कर रही है.
भाजपा के आरोप पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मानदेय देने के केजरीवाल के वादे के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेदी ने हैरानी जताई कि वह तुरंत इसे लागू करने के बजाय घोषणा क्यों कर रहे हैं जबकि दिल्ली में उनकी पार्टी अब भी सत्ता में है. उन्होंने कहा, ‘‘आपने ‘बगुला भगत’ के बारे में सुना होगा. कोई ‘भक्त’ होता है और कोई ‘बगुला भगत’ है... उन्हें इसे लागू करना चाहिए.’’ त्रिवेदी ने सवाल किया कि कभी मंदिर और राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल अब योजना के संभावित लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं. यह भी पढ़ें : Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस! कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप (Watch Video)
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें इसे लागू करना चाहिए. आप (आप) अब भी सत्ता में हैं, न कि सत्ता की आकांक्षा रखने वाली पार्टी.’’ भाजपा नेता ने दिल्ली में आप सरकार के कार्यकाल के दौरान हुईं 10 कथित विफलताओं को गिनाते हुए दावा किया कि वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. भाजपा के आरोप के मुताबिक शहर को असुरक्षित बिजली के तारों से मुक्त कराना, चौबीसों घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली बनाना उसके प्रमुख वादों में शामिल था लेकिन वह इन्हें भी पूरा नहीं कर पाई.
उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार केजरीवाल के दिल्ली में प्रदूषण मुक्त वातावरण, स्वच्छ यमुना नदी, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, कूड़े के ढेर हटाने, महिला सुरक्षा, कॉलोनियों के लिए मूलभूत सुविधाएं और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए पक्का मकान बनाने के वादे को भी पूरा करने में विफल रही. त्रिवेदी ने कहा, ‘‘उन्होंने ये सब चीजें नहीं कीं. आप संयोजक केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य नेताओं को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नई राजनीति नहीं है, बल्कि वही कांग्रेस वाली पुरानी राजनीति है जिसका अनुसरण अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान एक ‘सुपर पीएम’ का पद हुआ करता था. उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘यहां आप सरकार में सुपर सीएम है.’’