देश की खबरें | फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

जयपुर, 15 मार्च फोन टैपिंग के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने यहां संवाददाताओं से कहा, ' यह इतना संगीन मामला हो गया कि सदन में झूठ बोला गया और तथ्यों के साथ छेड़खानी हुई। मुख्यमंत्री इसके दोषी हैं जो गृहमंत्री भी हैं। कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री की नीयत में खोट है और वह असुरक्षित महसूस करते हैं ... उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और इस प्रकरण की सीबीआई से जांच होनी चहिए।'’

पूनियां ने कहा कि सीबीआई जांच होने पर सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को लंबे समय तक अलग अलग होटलों में रखा था। इस दौरान विधायकों के फोन टैप किए जाने के आरोप लगे थे हालांकि अधिकारियों एवं सरकार की ओर से इसका लगातार खंडन किया गया।

विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न के जवाब में दी गयी जानकारी के बाद पूनियां ने यह ताजा आरोप सरकार पर लगाया है।

पिछले साल अगस्त महीने में भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने राज्य में फोन टैपिंग के बारे में सवाल पूछा था जिसका जवाब अब राज्य विधानसभा की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ।

इसके साथ ही पूनियां ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है और जनता खौफ में जी रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)