देश की खबरें | भाजपा नगर निगम में कोष की कमी का 'रोना' बंद करे : आप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोष की कमी का ''रोना'' रोने के बजाय भाजपा को दिल्ली के नगर निगम तत्काल उन्हें सौंप देने चाहिए।

वहीं, पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि भगवा दल ऐसा नहीं कर रहा लेकिन आप को नगर निगमों के प्रति उसके पक्षपाती और बचकाने व्यवहार के घालमेल को छिपाने की जरूरत है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस: पंजाब में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान: 27 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नगर निगमों में सत्ता में आने से पहले भाजपा कोष आवंटन से अवगत थी और इसके बावजूद ''वे कोष की कमी का रोना रो रहे हैं।''

उन्होंने कहा, '' जब भाजपा दिल्ली नगर निगमों (एमसीडी) में सत्ता में आई तो वह प्रत्येक निगम के बजट के बारे में जानती थी। इसके पास बजट से संबंधित पूरी जानकारी थी, जिससे वे कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने वाले थे। लेकिन, हम हमेशा देखते हैं कि भाजपा नेता कोष की कमी को लेकर रोते हैं।''

यह भी पढ़े | Coronavirus in Punjab: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को दिया सख्त निर्देश, राज्य में 6:30 बजे तक बंद हों शराब की दुकानें.

भारद्वाज ने कहा कि यदि भाजपा नगर निगमों को नहीं चला सकती तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और आप, भगवा दल से बेहतर तरीके से नगर निगमों को चलाएगी।

आप नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, '' सबसे पहले नगर निगमों को चौथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार पहले से तय कोष देना शुरू करें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज को कम से कम दिल्ली को बताना चाहिए कि वे वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कोष जारी क्यों नहीं कर रहे?''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)