देश की खबरें | भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया

जयपुर, पांच मई भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बुधवार को राज्य के सभी मंडलों में धरना प्रदर्शन किए।

जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वहां जो हिंसक घटनायें हुईं वह लोकतंत्र के लिये काला धब्बा है, शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि अभी पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, लेकिन इस तरीके का प्रतिशोध कहीं देखने को नहीं मिला और आज पूरे देशभर में भाजपा का कार्यकर्ता बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके मनोबल, आत्मविश्वास और भरोसे के लिए उनके साथ खड़ा है।

कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि जो लोग बंगाल की हिंसा पर मौन हैं, देश उनसे जवाब मांगता है, कहां गया आपका लोकतंत्र, छोटी-छोटी बातों पर ट्विटर पर पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करने वाले अब मौन क्यों हैं?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)