भाजपा लोगों को मूर्ख बनाने के लिए चुनाव से पहले कल्याणकारी योजनाओं का वादा करती है: बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits aNI)

अलीपुरद्वार, 8 जून : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि चुनावों से पहले अलग राज्य बनाने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाने के वादे करके आम लोगों को मूर्ख बनाया जाता है, लेकिन बाद में ये वादे कभी पूरे नहीं होते.

बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि लोग आवश्यक वस्तुओं की ‘‘रोजाना बढ़ रही कीमतों’’ से परेशान हैं. बनर्जी ने यहां एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ आपने देखा है कि गैस के दाम कितने बढ़ गए हैं? ‘उज्ज्वला’ योजना कहां है? यह गायब हो गई है. फिर से जब चुनाव पास होंगे, वे आपसे एक अलग राज्य बनाने, एक अन्य ‘उज्ज्वला’ योजना लाने या चाय बागानों की खरीदारी का वादा करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : सोना तस्करी मामला: स्वप्ना सुरेश का दावा, खुलासों के बाद सहकर्मी सरिथ को किया गया अगवा

उन्होंने कहा, ‘‘वे चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और देखिए अब क्या हो रहा है, देश की मौजूदा स्थिति क्या है और बढ़ती महंगाई किस प्रकार आमजन को प्रभावित कर रही है.’’ मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जारी नहीं करने और राज्यों को गेहूं की आपूर्ति ‘‘रोकने’’ के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की.