छत्तीसगढ़ के मंत्री के खिलाफ भाजपा सांसद ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
जमात

रायगढ़, 19 अप्रैल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की सांसद गोमती साय ने राज्य के आबकारी और उद्योग विभाग के मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

साय ने रविवार को यहां कहा कि बगैर सूचना और अनुमति लिए लखमा 250 किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर से सड़क मार्ग से शनिवार रात रायगढ़ पहुंचे थे तथा रविवार सुबह रायपुर वापस लौट गए।

भाजपा नेता ने कहा कि लखमा ने इस दौरान न तो मास्क पहना था और न ही वह दूरी बनाकर चलने के नियम का पालन कर रहे थे। साय के अनुसार मंत्री ने गैरकानूनी रूप से एक होटल को खुलवाकर उसमें रात्रि विश्राम भी किया और वहां विधायक, महापौर, पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से चर्चा की।

सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सैकडों आम लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोडने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है, इसी तरह कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हो।

लखमा ने शनिवार रात होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि वह टाइमपास करने के लिए रायगढ़ आए हैं। यहां एक धर्मस्थल है, दर्शन करके चला जाउंगा।

उन्होंने कहा था कि उन्होंने यहां किसी को नहीं बुलाया है और न ही कोई बैठक आयोजित की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)