Parliament Zero Hour: राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को नदियों में गाद जमा होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है, उनकी गहराई कम हो रही है और साथ ही उनका कटान क्षेत्र भी विस्तृत होता जा रहा है जिससे जमीन प्रभावित हो रही है. उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के बाबूराम निषाद (Babu Ram Nishad)ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले नदियों पर बांध नहीं थे और वे उन्मुक्त बहती थीं. उन्होंने कहा कि तब उनमें अपनी सफाई करने तथा गहराई बनाए रखने की क्षमता थी. लेकिन बदलते समय के साथ बहुत कुछ बदलता गया. निषाद ने कहा कि अब जगह जगह नदियों पर बांध बनाए गए जिससे उनका बहाव रुक गया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से नदियों से गाद निकाले जाने का काम नहीं हो रहा है और वे प्रदूषित भी हो गई हैं.
उन्होंने कहा ‘‘ गंगा नदी पर बना फरुक्खा बैराज गाद जमा होने और इसकी वजह से हुए भीषण नुकसान का बड़ा उदाहरण है. पहले गाद के ढेर बने और फिर वे ढेर पहाड़ में तब्दील हो गए. अब इसकी वजह से गंगा का पानी बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल में इस तरह फैला कि राजमहल से लेकर मालदा तक बड़ा क्षेत्र दुनिया के बड़े कटान क्षेत्रों में बदल गया है. इसकी वजह से सैकड़ों गांव कटान का दंश झेल रहे हैं.’’ भाजपा सदस्य ने कहा कि गाद की वजह से नदियों की गहराई कम हो रही है, उनका जल स्तर घट रहा है और नदियां भी लुप्त भी हो रही हैं. उन्होंने कहा ‘‘आज हम पेयजल तथा सिंचाई के संकट से दो चार हो रहे हैं. इसकी एक प्रमुख वजह नदियों में गाद जमा होना है.
उन्होंने मांग की कि समय समय पर नदियों से गाद हटाने के लिए ठोस नीति बनाई जानी चाहिए ताकि नदियों को बचाया जा सके. शून्यकाल में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माझी ने झारखंड में स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 1958 में स्थापित इस प्रतिष्ठित संस्थान ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है. यह भी पढ़े: Bihar: बिहार में शराब से हुई मौत पर मुआवजा नहीं, विधानसभा में बोले CM नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि आज यह संस्थान कई समस्याओं का सामना कर रहा है, इसकी इमारत जर्जर हो चुकी है और पिछले एक साल से कामगारों को वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आजीविका के संकट से जूझ रहे कामगारों के पास प्रतीक्षा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. महुआ ने सरकार से मांग की कि इस संस्थान की वित्तीय हालत सुधारने से लेकर इसे आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं. भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश कुमार ने शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग उठाई ताकि शाहजहांपुर और आगरा के बीच की दूरी कम की जा सके.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)