नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित रूप से अभद्र का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल को निलंबित करने की मांग की.
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अग्रवाल ने भाजपा पर मोदी के खिलाफ उनकी ''व्यंग्यात्मक टिप्पणी'' पर नाटक करने का आरोप लगाया. धरने का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलना कांग्रेस की पुरानी आदत है. यह भी पढ़ें : Gandhi Jayanti 2021 Quotes: गांधी जयंती पर सत्य-अहिंसा की प्रेरणा देने वाले इन प्रेरणादायी विचारों को WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter के जरिए करें शेयर
प्रधानमंत्री तथा सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की मां के बारे में ऐसी में बात करने वाले को कभी माफ नहीं किया जा सकता. उन्हें तुरंत पार्टी से निलंबित कर दिया जाना चाहिए.''