कोलकाता, 6 जुलाई : भाजपा नेता रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने एक सामाजिक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की जिससे पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में अटकलें चलने लगीं. हालांकि गांगुली और घोष ने दोनों ही इसे ‘‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया और कहा कि उसमें कोई राजनीति नहीं है. हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गयी है.
घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम किसी कार्यक्रम में मिले. हम अलग अलग राजनीतिक दलों से हैं लेकिन वह मेरी बड़ी बहन जैसी हैं. हमारी किशोरावस्था के दौरान वह प्रसिद्ध कलाकार थीं जिन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. किसी को भी हमारी शिष्टाचार भेंट से कोई राजनीतिक मतलब निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए. ’’ यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में फोन ले जाने पर लगी रोक, मंदिर समिति ने लिया फैसला
बाद में रूपा गांगुली ने एक खबरिया चैनल से कहा कि भिन्न राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से बात करने का मतलब उसमें (उस दल में) शामिल होने की संभावना नहीं होती है . पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.