देश की खबरें | बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंचे भाजपा नेता कल्याण सिंह

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह :88: सीबीआई के विशेष जज के समक्ष बयान देने पहुंचे है । सीबीआइ की विशेष अदालत अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत 32 अभियुक्तो का बयान दर्ज कर रही है ।

इस मामले में अन्य कथित अभियुक्तों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल है जिनका बयान अभी तक दर्ज नही हुआ है । इन दोनो नेताओं के वकीलों ने सीबीआई की विशेष अदालत से इनके बयान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दर्ज करने के ​लिये कहा है । मामले के एक अन्य अभियुक्त राम चंद्र खत्री फिलहाल एक अन्य मामले में हरियाणा की सोनीपत जेल में है।

यह भी पढ़े | गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए अगले 5 से 7 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश: सुंदर पिचाई: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अदालत ने अपने कार्यालय को आदेश दिया कि एनआईसी को पत्र भेजा जाये कि इन अभियुक्तों के बयान वीडियो कांफ्रेस से दर्ज करने की व्यवस्था करे।

एक अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ अदालत ने पूर्व में एनबीडब्ल्यू जारी रख रखा है। उसके अनुपालन में सीबीआई की ओर से रिपेार्ट दी गयी कि उक्त अभियुक्त के भाई महेंद्र पांडे ने बताया कि ओम प्रकाश पांडेय काफी पहले साधु हो चुके हैं और अब वह घर नहीं आते हैं ।

यह भी पढ़े | देबेंद्र नाथ रॉय मामला: पुलिस को बीजेपी विधायक की जेब से मिला सुसाइड नोट, तीन लोगों का नाम दर्ज.

हालांकि उन्होंने एक हफ्ते में उनका पता करने की बात कही है,इस पर अदालत ने सीबीआई को महेंद्र पांडे के सम्पर्क में रहने का आदेश दिया था ।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद दिसंबर 1992 में कार सेवको द्वारा ढहाई गयी थी, उनका दावा था कि इस स्थान पर भगवान राम का मंदिर था । सीबीआई की विशेष अदालत, उच्च्तम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की सुनवाई रोजाना कर रही है और 31 अगस्त तक इसे पूरा करना है ।

जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)