कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हेमताबाद (Hemtabad) सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय (Debendra Nath Ray) का शव आज उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. इस घटना के पश्चात् पुरे एरिया में हडकंप मच गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) का कहना है कि उनकी हत्या की है.
वहीं अब इस मामले में रायगंज के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (SP Sumit Kumar) ने कहा है कि देबेंद्र नाथ रॉय का शव उत्तर दिंजापुर इलाके में मिला है. पुलिस के मुताबिक विधायक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बताया इस सुसाइड नोट में तीन लोगों का नाम दर्ज है और विधायक ने इन्हीं तीनों लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Today, body of MLA Hemtabad, Debendra Nath Roy was found hanging in Balia, Uttar Dinajpur. A suicide note has been recovered from his pocket in which 3 persons have been named as responsible for his death. Further investigation underway: Raiganj SP Sumit Kumar #WestBengal pic.twitter.com/nInzh62sEV
— ANI (@ANI) July 13, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | रे की ‘संदिग्ध जघन्य हत्या’ पश्चिम बंगाल में ‘गुंडाराज’ को उजागर करती है: नड्डा
देबेंद्र नाथ रॉय की मौत पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य!!! ममता बनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा. टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में आए हेमताबाद के विधायक श्री देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई. उनका शव फांसी पर लटका मिला.'
बता दें कि देबेंद्र नाथ रॉय पहले माकपा (Communist Party of India (Marxist) की टिकट पर विधायक बने थे. रॉय ने बाद में साल 2019 में बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली थी. पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय ने भी बीजेपी का दामन थामा था.