दिल्ली BJP में कलह: गौतम गंभीर और अनिल बाजपेई के बीच रिश्तों में तनाव
गौतम गंभीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 31 मई : पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और गांधीनगर से पार्टी के विधायक अनिल बाजपेई के बीच रिश्तों में तनाव एक बार फिर सामने आ गया. पार्टी के एक जिला अध्यक्ष ने भाजपा की दिल्ली इकाई से बाजपेई की शिकायत की है. भाजपा की शाहदरा जिला इकाई के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को रविवार को लिखे पत्र में बाजपेई पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’ में शामिल रहने का आरोप लगाया. गंभीर के करीबी सहयोगी शर्मा ने अपने पत्र में एक अखबार की खबर का जिक्र किया, जिसमें गंभीर पर पार्टी नेताओं से दूरी बनाकर रखने का आरोप लगाया गया है.

शर्मा ने गुप्ता को लिखे पत्र में आरोप लगाया, ‘‘अनिल बाजपेई ने अखबार के साथ मिलकर संसद सदस्य (गंभीर) के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाये हैं.’’ उन्होंने कहा कि आईपीएल के दौरान वह कोलकाता गये थे, जहां गंभीर ने उनसे एक निश्चित दूरी से मुलाकात की थी, क्योंकि वह ‘बायो-बबल’ सावधानियों का पालन कर रहे थे. गंभीर आईपीएल में एक टीम के साथ जुड़े थे.

शर्मा ने बाजपेई पर गंभीर की जन रसोई और पूर्वी दिल्ली में एक पुस्तकालय खोलने जैसी पहलों को लेकर बयान देने का भी आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : Gyanvapi Video Leak: ज्ञानवापी वीडियो लीक होने के बाद चारों वादी महिलाएं सरेंडर करेंगी सीलबंद लिफाफा

पूर्वी दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से विधायक बाजेपई ने शर्मा के आरोपों को खारिज कर दिया. गंभीर और बाजपेई के बीच इससे पहले 2020 में गांधीनगर बाजार में वाहनों के लिए ‘प्रवेश निषेध’ के नियमों को लेकर भी मतभेद सामने आये थे.बाजपेई ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.