Lakhimpur Khiri Violence: राहुल गांधी ने लखीमपुर मामले पर कहा- मंत्री को बर्खास्त नहीं करके न्याय में बाधा डाल रही है बीजेपी
राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त नहीं करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय प्रक्रिया को अवरुद्ध कर रही है. इस मामले में मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही उसे तीन अक्टूबर को हिंसा की घटना में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं की चिंता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी नेताओं ने सोमवार को देश के अनेक हिस्सों में मौन विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.

राहुल गांधी ने किसानों के लिए न्याय की मांग करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘इस मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की.’’

यह भी पढ़ें- Lakhimpur Khiri Violence: केंद्रीय मंंत्री कौशल किशोर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- उनको मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं!

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग ‘किसान को न्याय दो’ का भी इस्तेमाल किया. राहुल गांधी और उनकी पार्टी मिश्रा को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं जिनके बेटे आशीष का नाम लखीमपुर खीरी की हिंसा में चार किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार देने से संबंधित प्राथमिकी में दर्ज है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)