चेन्नई, 27 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई में मतभेद सामने आने के बावजूद पार्टी के प्रदेश प्रमुख के. अन्नामलाई को अगले लोकसभा चुनाव में राज्य में ‘कमल खिलने’ की उम्मीद है. अन्नामलाई ने पार्टी के नेताओं को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि या तो वे बेहतर प्रदर्शन करें, या प्रतिभाशाली लोगों को आगे आने का मौका दें, भले ही वे नये क्यों नहीं हों. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ अन्नामलाई का यह बयान कि बस से कुछ यात्रियों के उतर जाने पर नये यात्रियों को जगह मिलेगी, पार्टी सदस्यों के को बेहतर प्रदर्शन करने की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा तथा द्रमुक के बीच सीधा मुकाबला होगा.’’ पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अपनी कड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए अन्नामलाई ने हाल में कहा था, ‘‘ कुछ यात्रियों के बस से उतरने पर ही नये यात्रियों को जगह मिला करती है.’’ उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा था, ‘‘ क्या भरी हुई बस में और यात्रियों को सवार किया जा सकता है? देखिए, जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो बस में कई यात्री सवार हैं.’’ यह भी पढ़ें : MCD Election: सांप्रदायिक हिंसा के दर्द को भूल अब विकास चाहते हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के मतदाता
भाजपा कार्यकर्ता तिरूचि सूर्या शिवा और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता डी. सरन के बीच कथित बातचीत का ऑडियो लीक होने के विषय पर अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा हर किसी की पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘‘जो भी गलती करेगा, मैं उसे नहीं छोडूंगा. सिक्के के दो पहलू होते हैं. इसकी जांच की जानी चाहिए. राजनीतिक मर्यादा होनी चाहिए. भाजपा एक अलग तरह की पार्टी है. मैं अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्त करूंगा.’’ सोशल मीडिया पर सामने आये इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि सरन को सूर्या धमकी दे रहे हैं और अशिष्ट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सूर्या, द्रमुक सांसद तिरूचि शिवा के पुत्र हैं.