देश की खबरें | आबकारी नीति मामले में भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार किया

नयी दिल्ली, 24 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आबकारी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित भूमिका को उस पार्श्वगायक जैसा बताया है जो पर्दे पर नहीं दिखता है लेकिन गीत में उसकी आवाज होती है।

भाजपा ने यह भी कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर उनका हमला ‘‘सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें 72 छेद’’ मुहावरे जैसा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के बेकसूर होने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जांचकर्ताओं ने रिश्वत की रकम की कड़ियां जोड़ी हैं।

‘आप’ पर त्रिवेदी का पलटवार केजरीवाल के इस दावे पर आया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया है कि आबकारी नीति मामला गलत है।

मोदी ने एक साक्षात्कार में केजरीवाल को ‘‘अनुभवी चोर’’ करार देते हुए दावा किया था कि एक पूर्व आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी होने के नाते वह (केजरीवाल) जानते हैं कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं और मामले में अपने कृत्यों को छिपाने की कोशिश की।

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘गोवा में आप उम्मीदवारों ने स्वीकार किया था कि उन्हें पैसे मिले हैं और संदेह है कि पैसा उन्हीं स्रोतों से आया, जिन्हें लाभार्थी माना गया है।’’

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल देश के इतिहास में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जेल जाने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि न्यायपालिका ने उन्हें विशिष्ट शर्तों के साथ, चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी है। इन शर्तों में उन्हें अपने मामले पर टिप्पणी करने से परहेज करना भी शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)