जयपुर, 12 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को यह बात समझ आ गई है जिससे घबरा कर वे राज्य और यहां के मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं।
गहलोत ने यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कही।
राजस्थान के अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
शाह द्वारा राज्य सरकार की आलोचना पर गहलोत ने चुरू में संवाददाताओं से कहा,‘‘ उन्होंने (शाह) बढ़ चढ़ कर असत्य बोला। जितनी भी बातें उन्होंने बोली उनमें तथ्य नहीं था।’
राज्य में अपराध बढ़ने के आरोप पर गहलोत ने कहा, ‘‘देश के गृहमंत्री के पास सभी तथ्य होते हैं ... राजस्थान पहला राज्य है जिसने प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य किया। यह प्रयोग सफल रहा है। एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किए जाने से मामलों की संख्या बढ़ेगी लेकिन संख्या बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि अपराध बढ़ा है। जब मामलों की संख्या बढ़ रही है तो ये लोग आलोचना कर रहे हैं।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘बल्कि उन्हें (शाह) कहना चाहिए था कि राजस्थान में जो एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है उसकी समीक्षा करवा कर इसे पूरे देश में लागू करवाऊंगा।’’
गौरतलब है कि शाह ने शनिवार को जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में राज्य में कानून व्यवस्था, किसान कर्ज माफी व अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था।
किसानों की कर्जमाफी पर गहलोत ने कहा,‘‘ हमने 22 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)