भाजपा सरकार विपक्षी दलों को डराने-धमकाने के लिए IT, ED का इस्तेमाल कर रही है: मुख्यमंत्री स्टालिन
MK Stalin Photo Credits: IANS

चेन्नई, 1 नवंबर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K. Stalin) ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर छापेमारी शुरू करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का कथित तौर पर दुरुपयोग करके विपक्षी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की आलोचना करने वाली पार्टियों को डराया जा रहा है और नवीनतम घटना “फोन टैपिंग” है. स्टालिन ने यहां पार्टी विधायक ए. कृष्णास्वामी की बेटी की शादी के बाद कहा, ‘‘जो भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विचार व्यक्त करता है, उसे डराया-धमकाया जाता है. उनके खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल किया जाता है.

अब हमारे सामने आईफोन निर्माता एप्पल इंक द्वारा विपक्षी नेताओं को एक सुरक्षा चेतावनी संदेश जारी करने का फोन टैपिंग प्रकरण भी है.’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा चेतावनी संदेश के बाद एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा को पांच राज्यों के चुनावों में हार का डर सता रहा है. यह भी पढ़ें : देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ

हमें मिली जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों में भाजपा को पूरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हार के डर से केंद्र सरकार विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है.’’

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भाजपा की खामियों को उजागर करेगा और लोकसभा चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित करेगा. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और अगले साल संसदीय चुनावों में गठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.