देश की खबरें | भाजपा सरकार ने सभी जरूरतमंदों के हितों पर कुठाराघात किया : डोटासरा

जयपुर, आठ नवंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सभी जरूरतमंदों के हितों पर कुठाराघात किया है।

डोटासरा ने उपचुनाव के लिए प्रचार के तहत दौसा व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा,'' राजस्थान की भाजपा सरकार ने किसानों, गरीबों, आम आदमी समेत सभी जरूरतमंदों के हितों पर कुठाराघात किया है।''

डोटासरा ने कहा, ''भाजपा के पास युवाओं को देने के लिए रोजगार नहीं है, महंगाई कम करने की नीयत नहीं है, आज देश में सब्जी, खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल सब के दाम बढ़ रहे हैं।''

पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक डोटासरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की समृद्धि, उनकी आय बढ़ाने, उनके दुःख तकलीफों को दूर करने के लिए कोई काम नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कानून व्यवस्था, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों में विफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, भू-माफिया, बजरी माफिया हावी हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)