देश की खबरें | भाजपा ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव की हार से सबक नहीं सीखा : स्टालिन

धर्मपुरी (तमिलनाडु), 11 जुलाई मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु में बार-बार चुनावी तौर पर शिकस्त खाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा है और उस पर राज्य में प्रमुख परियोजनाओं के लिए धनराशि मंजूर नहीं करने का आरोप लगाया।

स्टालिन ने यहां ग्रामीण क्षेत्रों में 'मक्कलुदन मुधलवार' (लोगों के साथ मुख्यमंत्री) योजना का विस्तार करते हुए कहा कि इसके माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि किसी को कोई शिकायत न हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के लिए इस तरह के समर्पित कार्य विपक्षी दलों के लिए ईर्ष्या पैदा कर रहे हैं और इसीलिए वे 'दुष्प्रचार' के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए है, चाहे उन्होंने द्रमुक को वोट दिया हो या नहीं, दूसरों में ऐसी उदारता नहीं देखी जा सकती।

स्टालिन ने कहा, "केंद्र सरकार (भाजपा) ने (2024 के लोकसभा चुनाव में) अपनी चुनावी हार और (राज्य में पिछले चुनावों में) लगातार हार से सबक नहीं सीखा है।"

केंद्र सरकार के पास चेन्नई में मेट्रो रेल चरण-दो जैसी तमिलनाडु की प्रमुख परियोजनाओं के लिए "धन आवंटित करने का दिल नहीं है" और उसने अपने शासन के पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य में कोई भी बड़ी परियोजना लागू नहीं की है।

उन्होंने कहा, “ तमिलनाडु के लोगों की ओर से मैं कहता हूं कि उन्हें (केंद्र की भाजपा सरकार को) कम से कम अब यह समझ लेना होगा कि केंद्र सरकार में सभी लोगों के लिए समान शासन व्यवस्था होनी चाहिए और उन्हें अपनी पसंद या नापसंद से ऊपर उठना चाहिए।”

स्टालिन ने कहा कि जहां तक द्रमुक का सवाल है, "हम लोगों के साथ हैं और लोग हमारे साथ हैं; यही हमारी सफलता का राज़ है और यही तमिलनाडु के विकास का राज़ है।"

मुख्यमंत्री ने 444.77 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी हुई 621 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)