देश की खबरें | ओबीसी आरक्षण के विरोध में भाजपा ने वीपी सिंह की सरकार गिराई थी : गहलोत

जयपुर, 12 फरवरी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के विरोध में वीपी सिंह की सरकार गिराई थी।

गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा का इतिहास हमेशा दलित, वंचित और पिछड़ों के विरोध का रहा है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ओबीसी आरक्षण के विरोध में भाजपा ने वीपी सिंह सरकार गिराई थी।'

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को गुमराह करने के लिए बयान दिया कि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण तथा मंडल कमीशन का विरोध किया था। प्रधानमंत्री जी, ओबीसी की सामाजिक स्थिति का पता लगाने के लिए काका साहेब कालेलकर की अध्यक्षता में प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन पं. जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में 1953 में किया गया था।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के रूप में मंडल कमीशन का गठन 1979 में हुआ था।

गहलोत के अनुसार, ‘‘भाजपा के नेता यह क्यों भूल जाते हैं कि 1989 में जब वीपी सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया तब इसके विरोध में भाजपा ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था तथा वीपी सिंह की सरकार को गिरा दिया था।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गठित रोहिणी कमीशन ने भी जातिगत जनगणना की सिफारिश की है परन्तु केन्द्र सरकार इसे अभी तक नहीं मान रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है परन्तु भाजपा का इतिहास हमेशा दलित, वंचित और पिछड़ों के विरोध का रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)