देश की खबरें | भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा

जयपुर, सात फरवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां पर बूंदी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गये कथित हमले व पत्थरबाजी के विरोध में तथा रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।

राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने राजभवन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई और अलवर मूकबधिर पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर पूनियां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मुखरता से आंदोलन कर रहे हैं।

पूनियां पर हमले के संदर्भ में राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत नीत सरकार चौतरफा घिर चुकी है और बौखलाहट में हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर कायराना हमला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कायराना हमलों से भाजपा डरने वाली नहीं है। किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, महिला सुरक्षा, संविदाकर्मी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर हम सड़क से लेकर सदन तक और मुखरता से लड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनहित के इन्हीं मुद्दों पर विधानसभा में भी जनविरोधी कांग्रेस सरकार को घुटनों के बल आने पर मजबूर कर देंगे।’’

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो, जिससे सभी नकल माफियाओं को कड़ी सजा मिले। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर हमला करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)