अहमदाबाद, 18 अक्टूबर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गुजरात में अपनी पूरी सरकार बदलनी पड़ी थी क्योंकि उसने लोगों के लिए कुछ नहीं किया था.
वह गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. यह भी पढ़ें : NIA की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में छापा
गहलोत ने कहा, ‘‘गुजरात में कोरोना वायरस महामारी के दौरान कितने लोगों की मौत हुई? उन्होंने मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्रियों समेत पूरी सरकार में फेरबदल कर दिया. क्या वे सब बेकार थे? इसका मतलब है कि भाजपा सरकार ने राज्य में कोई काम नहीं किया.’’