Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया
Photo Credits ANI

जयपुर, 12 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को यहां एक बैठक हुयी. पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, विधानसभा में सरकारी सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य नेता मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि यहां एक होटल में हुयी इस बैठक में इन नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव पर मंथन किया. हालांकि, पार्टी प्रभारी अरुण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, किसान और युवाओं के लिये जो काम किया गया है, और जिस प्रकार से भारत का मान सम्मान बढ़ा है उसको जनता के बीच ले जाने के बारे में बैठक में चर्चा की गयी.

उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है उससे सब लोग प्रसन्न है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के भाग नहीं लेने के सवाल पर सिंह ने कहा इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह हम सभी के लिये आस्था का विषय है और सदियों से इस बात का इंतजार था कि प्रभु श्री राम टेंट से हटकर के भव्य मंदिर में विराजें. यह सबकी इच्छा, आकांक्षा थी वो पूरी हो रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)