जयपुर, सात मार्च राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज्य के लोगो का शोषण कर रही है।
सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र के सांडवा में किसान रैली को संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय लोगों को समझदारी से काम लेने और दोनों दलों को सत्ता से बाहर रखने का है।
चूरू जिले का सूजानगढ उन चार विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां उपचुनाव होने वाले हैं।
बेनीवाल ने किसानों, युवाओं, गांवों और गरीबों के मुद्दो को ध्यान में रखते हुए लोगो से आगामी उपचुनाव में मतदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने एक बयान में कहा कि सत्ता में आने के लिये भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलीभगत से काम करती हैं और राज्य के लोगो का शोषण करती हैं ऐसे में लोगो को दोनो पार्टियों सत्ता से दूर रखने के लिये बुद्धमानी से काम करना चाहिए।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बेजराजगारी भत्ता, किसानों का कर्जा माफी सहित कई दर्जनों वादों से मुंह मोड़ लिया है और अब वह लोगों का शोषण करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)