नयी दिल्ली, 4 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है.
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कांग्रेस सांसद सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए अभिनेत्री-नेता के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि, यह नहीं पता चला कि यह वीडिया कब का है. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर अदालत ने सरकार से जवाब मांगा
उन्होंने कहा, "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.'' उन्होंने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा, "यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है.'' हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हैं.