भाजपा का मल्लिकार्जुन खरगे पर मोदी की तुलना रावण से करने का आरोप, कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘रावण’ से करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग ‘गुजरात के बेटे’ के इस ‘अपमान’ का बदला लोकतांत्रिक तरीके से लें. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भाजपा नेता अमित मालवीय की इसी प्रकरण से संबंधित एक टिप्पणी का हवाला देते हुए पलटवार किया और दावा किया कि दलित समुदाय से आने वाले उसके शीर्ष नेता को ‘फ्रिंज’ (अराजक) कहकर ‘दलित विरोधी विषवमन’ किया गया है.

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खरगे ने सोमवार को तंज कसा था.

भाजपा द्वारा नगरपालिका चुनाव में भी मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.’’ यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘अछूत’ वाले बयान पर भाजपा ने सोनिया-राहुल से पूछा यह सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे.’’