BJP-AAP Protest: दिल्ली में आप, बीजेपी प्रदर्शन को लेकर आमने सामने, सुरक्षा बढ़ाई गई

आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है.

AAP दिल्ली में BJP मुख्यालय के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन (Photo: ANI)

नयी दिल्ली, दो फरवरी: आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Gujarat Budget 2024-25: गुजरात का बजट आज सदन में होगा पेश, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल विधानसभा पहुंचे (Watch Video)

आप चंडीगढ़ में हुए महापौर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, वहीं भाजपा ने कहा है कि उसके सदस्य अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ आप मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दोनों पार्टियों का मुख्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर है और इनके बीच की दूरी 800 मीटर से भी कम है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उचित इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’’

पुलिस ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होंगे. मंगलवार को भाजपा ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव में जीत हासिल की और इस जीत से विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक आप और कांग्रेस को झटका लगा है.

भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि उसके अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी अन्य लोगों के साथ केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Raj K purohit passes away: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राज के पुरोहित का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\