नयी दिल्ली, पांच जून बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन निर्धनतम देशों में लोगों की जान बचाने के लिए वैश्विक टीका संगठन ‘गावी’ को 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद करेगा। इससे दुनिया के सबसे कमजोर समुदाय से आने वाले 30 करोड़ अतिरिक्त बच्चों को जीवन रक्षक टीके उपलब्ध हो सकेंगे।
गावी दुनिया के निर्धनतम देशों में टीके पहुंचाने की एक वैश्विक पहल है। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर काम करता है और विकासशील और अल्पविकसित देशों में स्वास्थ्य बेहतरी के लिए काम करता है।
वैश्विक टीका शिखर बैठक-2020 में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स द्वारा स्थापित बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने गावी को इस मदद की घोषणा की है। इस शिखर बैठक की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने की।
फाउंडेशन ने एक एक विज्ञप्ति में कहा कि इस धनराशि से गावी को दुनिया के सबसे कमजोर समुदायों में अतिरिक्त 30 करोड़ बच्चों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसी के साथ वर्ष 2000 में गावी की स्थापना से लेकर अब तक प्रतिरक्षित बच्चों की कुल संख्या एक अरब से अधिक हो जाएगी।
वर्तमान कोविड—19 संकट के दौरान नियमित टीकाकरण सेवाओं की निरंतरता में सहायता करने के अलावा, गावी इस महामारी को समाप्त करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टीका वितरण में अपने दो दशकों के अनुभव का लाभ उठाते हुए वह संभावित कोविड—19 टीका उपलब्ध होने पर उसे कम आय वाले देशों तक पहुंचाएगा।
फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र के बाहर के कई लोगों ने गावी के बारे में नहीं सुना है। लेकिन पिछले बीस वर्षों में इसने दुनिया में बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और इस क्षेत्र में निवेश करने के तरीके को बदला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY