जहानाबाद, आठ सितंबर बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुपी इलाके में आठ साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जहानाबाद जिला पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर टेहटा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शनिवार (सात सितंबर) को जब बच्ची सुपी इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही थी, आरोपी उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बाद में उसे इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर छोड़ दिया।
पीड़ित बच्ची रोती हुई किसी प्रकार अपने घर लौटी और उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस आरोपी और पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई।
बयान में कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)