पटना, 29 अप्रैल : बिहार पुलिस (Bihar Police) जल्द ही अवैध शराब के कारोबार और अन्य अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एआई तंत्र सभी कार्यों को डिजिटल तरीके से स्वचालित करेगा, बल को अब रिकॉर्ड को मैन्युअल रूप से बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होगी.
''एक बार शुरू होने के बाद, यह राज्य में अवैध शराब व्यापार में शामिल गिरोहों या व्यक्तियों को पकड़ने में पुलिसकर्मियों की मदद करेगा. रीयल-टाइम एनालिटिक्स और स्वचालित प्रक्रियाओं के साथ उनके संचालन के क्षेत्र की पहचान करना आसान होगा.'' यह भी पढ़ें : Maharashtra: प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिक्शा चालक गिरफ्तार
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कमल किशोर सिंह ने ''पीटीआई-'' से कहा, ''कानून प्रवर्तन एजेंसियां पहले से ही देश भर में कई तरीकों से एआई की क्षमता का खुलासा कर रही हैं.''