मुजफ्फरपुर, 29 जनवरी : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पारिवारिक विवाद को लेकर एक पोते ने अपने दादा को गोली मार दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उम्र करीब 70 वर्ष है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नगर दो विनीता सिन्हा ने बताया कि अहियापुर थानाक्षेत्र के शहबाजपुर गांव में हुई इस घटना के पीछे कारण पारिवारिक विवाद है.
उन्होंने बताया कि करीब 25 वर्षीय आरोपी को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ टूटू सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान चुन्नू के रूप में हुई है. यह भी पढ़े : Rajasthan: छात्र-छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर हुए झगड़े के दौरान पोते ने दादा को गोली मार दी और फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी उषा देवी के चिल्लाने और गोली कि आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.













QuickLY