Bihar: झोले में रखे विस्फोटक सामग्री में धमाका, पिता-पुत्र दोनों हुए जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash)

सीवान: जिले के हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र में रविवार को एक झोले में रखे विस्फोटक (Explosive) सामग्री में धमाका हुआ. घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए. पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से जख्मी जुकड़न गांव निवासी विनोद मांझी (Vinod Majhi) को बेहतर इलाज के लिए पटना (Patna) रेफर कर दिया गया है जबकि उनके दो वर्षीय पुत्र सत्यम (Satyam) का इलाज जिला सदर अस्पताल (Hospital) में चल रहा है. सत्यम को हल्की चोटें आयी हैं. Bihar Monsoon Update: पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में बारिश के बाद हुआ जलभराव

उन्होंने कहा, विनोद ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर बाजार से अपने गांव लौटने के क्रम में तेज बारिश से बचने के लिए वे अपने पुत्र के साथ एक बथान में शरण लिया हुआ था. वहीं, उनके गांव के एक अन्य निवासी सगीर भी बारिश से बचने के लिए वहां पहुंचे. सगीर के हाथों में उस वक्त एक झोला था.

विनोद ने बताया कि सगीर ने लघु शंका की बात कर उससे अपना झोला पकड़ने को कहा. झोला उसके हाथ में हीथा, उसी दौरान उसमें अचानक विस्फोट हो गया जिससे वह और उनके पुत्र जख्मी हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि सगीर फिलहाल फरार है, वह शादी समारोह में आतिशबाजी के लिए पटाखे सप्लाई करने का काम करता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)