Uttar Pradesh: भीम राजभर BSP की उत्तर प्रदेश इकाई के होंगे नए अध्‍यक्ष
बीएसपी चीफ मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 15 नवंबर: बहुजन समाज पार्टी  (बसपा) (BSP) अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती (Mayavati) ने भीम राजभर को अपनी पार्टी की उत्‍तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष बनाए जाने की रविवार को घोषणा की. मायावती ने रविवार को ट्वीट किया कि ‘‘राजभर समाज के पुराने, कर्मठ, अनुशासित सिपाही एवं मऊ निवासी भीम राजभर को बसपा उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्‍य इकाई का नया प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है. उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं''.

अभी तक राज्‍यसभा के पूर्व सदस्‍य मेरठ (Meerut) निवासी मुनकाद अली (Munkaad Ali) बसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष थे. हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में बसपा का प्रदर्शन 2017 के मुकाबले कमजोर रहा है. उपचुनाव में बसपा सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ एक सीट पर दूसरे स्‍थान पर रही, जबकि 2017 में हुए आम चुनाव में इन सात में से तीन सीटों पर दूसरे स्‍थान पर थी. यह अलग बात है कि बसपा इन सातों में से 2017 में भी कोई सीट जीत नहीं सकी थी.

यह भी पढ़े:  मायावती ने सात बागी विधायकों को निलंबित किया.

उपचुनाव में बांगरमऊ (Baangarmau), देवरिया (Devariya), टूंडला (Tundla), बुलंदशहर (Bulandshahar), नौगांव सादात (Naugaav Saadat) और घाटमपुर (Ghatampur) सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को और मल्‍हनी (Maalhani) सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) को जीत मिली है. उपचुनाव के परिणाम में बसपा सिर्फ बुलंदशहर में दूसरे स्‍थान पर रही, जबकि 2017 में बसपा के उम्‍मीदवार बुलंदशहर, टूंडला और घाटमपुर में दूसरे स्‍थान पर थे.