नयी दिल्ली, 20 सितंबर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने वित्तप्रौद्योगिकी कंपनी ‘भारतपे’ में पैसे की कथित हेराफेरी के सिलसिले में उसके सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर के परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मई, 2023 में ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के सदस्य के विरूद्ध जो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, उसमें गुप्ता का नाम है।
उन्होंने बताया कि गुप्ता से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि गुप्ता की गिरफ्तारी इस मामले में अब तक दूसरी गिरफ्तारी है।
इस साल अगस्त में, आर्थिक अपराध शाखा ने अमित कुमार बंसल को गिरफ्तार किया था, जो उन गैर-मौजूद कंपनियों के कथित सदस्यों में से एक थे, जिन्हें 2019 और 2021 के बीच भारतपे के तत्कालीन निदेशकों से 72 करोड़ रुपये मिले थे।
भारतपे ने ग्रोवर और उनके परिवार पर फर्जी मानव संसाधन सलाहकारों को अवैध भुगतान, आरोपियों से जुड़े खास तरह के विक्रेताओं के माध्यम से बढ़ा-चढ़ाकर अनुचित भुगतान, ट्रैवल एजेंसियों को अवैध भुगतान, जाली चालान और सबूत नष्ट करने आदि के जरिए कंपनी को लगभग 81.3 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)